देवघर संताल एक्सप्रेस:-नई दिल्ली से भागलपुर जाने के क्रम में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गांधी विचार के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं जाने-माने गांधीवादी विचारक डॉ.विजय कुमार देवघर एयरपोर्ट पर उतरे. देवघर एयरपोर्ट पर ‘झारखण्ड शोध संस्थान’ के निदेशक डॉ.राजीव रंजन तथा संस्थान सचिव एवं उनके पूर्व छात्र उमेश कुमार ने उनका आत्मीय स्वागत किया.डॉ.विजय कुमार ने कहा कि ‘झारखण्ड शोध संस्थान’ के माध्यम से इस क्षेत्र में कुछ शोध तथा शैक्षिक परियोजनाओं को चलाया जा सकता है.उन्होंने संस्थान के निदेशक डॉ.राजीव रंजन को कहा कि वे अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल समानधर्मा लोगों को एकजुट करने में करें.उन्होंने कहा कि जिस देवघर में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापसी के बाद गांधी बसना चाहते थे,अपना आश्रम स्थापित करना चाहते थे,उस देवघर में उनसे जुड़ी यादों को सजगता से सहेजने की ज़रूरत है.’झारखण्ड शोध संस्थान’ इस उद्देश्य के लिए देवघर में ‘गांधी संग्रहालय’ बनाना चाहता है,यह बहुत अच्छी बात है.लेकिन,इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से पहल करने की ज़रूरत है.इसके साथ ही, उन्होंने आज के परिदृश्य में गांधी के चिंतन से युवाओं को जोड़ने की बात भी कही.देवघर में विश्राम कर डॉ.विजय कुमार सड़क मार्ग से भागलपुर के लिए रवाना हो गए.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now