रांची । रातू थाना क्षेत्र के ब्रजपुर में मंगलवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने झारखंड हाईकोर्ट के वकील बबन प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिवक्ता हाईकोर्ट से अपना घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। अधिवक्ता को पीठ में गोली लगी है। इसके बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिवक्ता को किस वजह से गोली मारी गई है अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है। रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now