लातेहार । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत के कुंदरी मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा कि झारखंड में गृह मंत्री और प्रधानमंत्री चक्कर काट रहे हैं।आपको हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़वाकर वोट मांगने का काम कर रहें है। बीजेपी रोटी, बेटी और माटी की बात करती हैं, लेकिन इन लोगों को रोटी बेटी की चिंता नहीं है। इनकी नजर तो सिर्फ झारखंड की खनिज संपदा पर है। ये इन खनिज संपदा को यहां से लूटकर ले जाना चाहते हैं।उन्होंने महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम को विजयी बनाने की अपील की।सीएम हेलीकाप्टर से कुंदरी पहुंचे। पहुंचने पर विधायक बैद्यनाथ राम ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के नेता गिद्ध और कौवा के जैसे मंडरा रहे हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।कई राज्यों के मुख्यमंत्री झारखंड चुनाव में यहां डेरा डाले हुए हैं।आगे कहा कि मणिपुर हिंसा में जल रहा है। वहां आदिवासियों के बेटियों की रक्षा नहीं की जा रही है और यहां कर बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि असम के सीएम अपने राज्य को छोड़कर झारखंड के लोगों को हिंदू और मुस्लिम कर लड़वाने का कार्य कर रहे हैं। आपको मालूम है कि हमारी सरकार को पांच साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं होने दिया गया।एक महीना पहले चुनाव की घंटी बजा दी गई। ये नहीं चाहते कि यहां के मूलवासी और आदिवासी पूरे पांच साल चुनावी कार्यकाल को पूरा कर सकें।सीएम ने कहा कि दो ढाई साल तो कोरोना ही खा गया और दो ढाई साल हमलोग विपक्ष से लड़ते रहे।हमारी सरकार को गिराने के लिए साजिश की गई।मुझे बिना किसी सबूत के जेल में बंद रखा गया। राज्य की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के बीच एक लंबी लकीर खींची है। मंईया सम्मान योजना की राशि दिसंबर से ढाई हजार रुपया होने जा रहा है। बैद्यनाथ राम ने कहा कि उन्होंने पांच साल में क्षेत्र में कई काम किए हैं।कई ग्रामीण सड़क जो पिछले 20-25 वर्षों से नहीं बनी थी उन सड़कों को बनाया जा रहा है।जो अधूरे कार्य हैं उन्हें पूरा किया जायेगा। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मो इमरान, आफताब आलम, रिजवान आलम और अशोक पांडेय समेत महागठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।