चंपाई के पोस्ट के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु
रांची। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के एक्स पर की पोस्ट के बाद सियासी में भूचाल आ गया है। इसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये झारखंड मुक्ति मोर्चा का अंदरुनी मामला है। गठबंधन को इसपर अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं है। बन्ना ने कहा कि वह बेहतर तरीके से इसे सुलझा सकते हैं। हेमंत सोरेन एक अच्छे सीएम हैं और सरकार चला रहे हैं। वे गुरुजी के पुत्र हैं, राजनीति की बारीकियां समझते हैं. इस पर हमारी तरफ से कुछ भी कहना उचित नहीं है। चंपई सोरेन के एक्स पोस्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-झारखंड मुक्ति मोर्चा अब एक परिवार केंद्रित पार्टी बन गई है। कभी विनोद बिहारी महतो, शिबू सोरेन, चंपाई सोरेन, लोबिन हेम्ब्रम और दुर्गा सोरेन जैसे क्रांतिकारियों की पार्टी रही जेएमएम अब जेल से संचालित होने वाली पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश जैसे दलाल-बिचौलियों की पार्टी बन चुकी है। उन्होंने आगे लिखा कि यह देखकर बहुत दुख होता है कि चंपई सोरेन ने जिस पार्टी के प्रति अपना सारा जीवन समर्पित किया, उन्हें ही तिरस्कृत कर सीएम पद से हटा दिया, उनके अधिकारों का हनन कर जबरन कार्यक्रमों को स्थगित किया गया। मरांडी ने आगे लिखा कि दलाल और बिचौलियों का मुखौटा बन चुकी झामुमो में अब चंपई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए जगह नहीं रही। अपने ध्येय से विमुख होकर भ्रष्टाचार की ओर बढ़ रही पार्टी को जब लोबिन ने सचेत करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ ही दुष्प्रचार किया गया। विचारधारा से विमुख हो चुकी झामुमो के पतन की यह शुरुआत है। चंपई और लोबिन से प्रेरणा लेकर झामुमो के अनेकों निष्ठावान कार्यकर्ता परिवारवाद की राजनीति का बहिष्कार करेंगे।