दुमका। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अटल मोहल्ला क्लिनिक को बदल कर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए शुक्रवार को सिद्धो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य विमल मरांडी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आदिवासी समाज कभी भी इस प्रकार के हरकत का समर्थन नहीं करेगा । ऐसा लग रहा कि हेमंत सोरेन अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र के दबाव में काम कर रहे हैं । इस षडयंत्र में स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी है। उन्होंने कहा कि आप “अटल मोहल्ला क्लिनिक ” ही रखने में गुरेज था तो, आप हमारे राज्य के क्रांतिकारी महापुरूषों के नाम पर रखते-जैसे सिद्धो-कान्हू मुर्मू, चांद-भैरव मुर्मू, फूलो-झानो मुर्मू, भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखते लेकिन आपने ने “मदर टेरेसा” “के नाम रखा जो ना इस देश का है और न ही इनका संबंध झारखंड राज्य से है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस राज्य के आदिवासियों के अस्तित्व , अस्मिता,और पहचान को अंतरराष्ट्रीय षडयंत्रकारी लोगों के हाथों बेंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले हमारे राज्य के जल,जंगल, और जमीन को लूटा, मुंबई की कम्पनी को बालू बेच दिया, यहां से निकलने वाले कोयला को बेच दिया । उन्होंने कहा कि आदिवासियों को गुमराह कर पुरा खानदान इस राज्य का शोषण किया है। लेकिन उससे कहना चाहता हूं कि “भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं ” आदिवासी जागे गा और आपको उखाड़ कर फेंक देगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now