दुमका में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोरेन और सुरेश मुर्मू के पक्ष में की चुनावी विजय संकल्प जनसभा, मांगा वोट
राहुल बाबा आपकी चार पीढ़ियां भी जम्मू कश्मीर में नहीं वापस ला सकती है धारा 370
23 नवंबर के बाद झारखंड की बन रही भाजपा सरकार एक-एक बांग्लादेशी को झारखंड से खदेड़ देगी
झारखंड को यूपीए सरकार ने मात्र 84 हजार करोड़ दिया और भाजपा कि केंद्र सरकार ने अब तक 3 लाख 90 हजार करोड़ दिया
शाह का ऐलान: युवाओं को 2000 रु बेरोजगारी भत्ता,मुखिया को हर महीने 5000 व सभी पेंशन की राशि बढ़ाकर की जाएगी 2500
दुमका के भाजपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह को भेंट किया बाबा बासुकीनाथ का फोटो
एस.के.झा ‘सुमन’
दुमका। रोटी, बेटी और माटी की पुकार झारखंड में भाजपा सरकार के शंखनाद को क्रांतिकारीयों की धरती दुमका से शनिवार को शहर के गांधी मैदान में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा से दुमका विधानसभा के प्रत्याशी सुनील सोरेन और जामा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के पक्ष में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। जनता से मुट्ठी बंद हाथ ऊपर कर भाजपा प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया। युवाओं, मातृशक्ति और वृद्धो का भाजपा सरकार रखेगी विशेष ख्याल। सबका भाजपा सरकार में किया जाएगा सम्मान अपेक्षाएं होगी पूरी। रोटी बेटी माटी की रक्षा हेमंत सोरेन नहीं कर सकते इनको घुसपैठियों में वोट बैंक दिखता है।
———————-
हेमंत सोरेन एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमान को पिछले दरवाजे से देना चाहती है आरक्षण
झारखंड के हेमंत सोरेन पर गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर निशाना साधा हुए कहा की ‘हेमंत बाबू’ आप कांग्रेस के साथ मिलकर कर आप गहरी साजिश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पिछले दरवाजे से आदिम जनजाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमान को देना चाहती हैं । जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार रहते संभव नहीं है। इन सारे षड्यंत्रकारी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। यहां के जल, जंगल और जमीन को लूटने में झामुमो सरकार रही है। उनके घर घर से करोड़ों रुपए का खजाना इडी को मिला है । यह जनता का पैसा है । भाजपा सरकार भ्रष्ट कांग्रेस और झामुमो नेताओं को सलाखों के पीछे डालेगी और गरीब लोगों से लूटा गया एक-एक पैसा वसूलेगी।
———————
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती गौरव दिवस मना कर पीएम नरेंद्र मोदी ने जनजातियों को दिया सम्मान
गृह मंत्री ने कहा कांग्रेस की सरकार ने भारत पर बहुत दिनों तक राज किया आदिम जनजातियों के लिए क्या किया? यह भी पूछा जाना चाहिए की देश के पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक कौन-कौन प्रधानमंत्री ‘धरती आबा’ लोक नायक बिरसा मुंडा के गांव गए हैं। यह काम एकमात्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।भाजपा ने आदिवासियों के लिए क्या किया तो वो सुने 15 नवंबर 2021 को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया| बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए, डाक विभाग ने महान आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करने के लिए उनकी 150वीं जयंती के अवसर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। साथ ही साथ पूरे देश के जनजातीय समुदाय के लोगों को 6600 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात दिया है। ‘धरती आबा’ कि 150वीं जयंती में पूरे एक वर्ष मानने को लेकर एक कमेटी बनाई गई है।
——————–
राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी नहीं ला सकती कश्मीर में धारा 370
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि कि राहुल बाबा आपकी चौथी पीढ़ी भी जम्मू कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती है। आप सिर्फ जनता को धोखा देने का षड्यंत्र कर सकते हैं उन्होंने जनता से अपील की कि राहुल गांधी के किसी साजिश का शिकार नहीं होना है।
——————–
यूसीसी पर कांग्रेस और झामुमो फैला रही है झूठ, यूसीसी के दायरे से आदिवासी बाहर
कांग्रेस और झामुमो पर यह झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से आदिवासी अधिकारों का हनन होगा। अमित शाह ने जनसभा में स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखेगी।
——————–
*बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झामुमो ने बिछाया लाल कालीन;जनजाति आबादी की बेतहाशा गिरावट का जिम्मेदार हेमंत सरकार*
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा हेमंत सोरेन को बांग्लादेश बॉर्डर का ज्ञान नहीं है। झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछा दिया है। वे बोले वोटर और राशन कार्ड कौन बना रहा है? बांग्लादेश घुसपैठियों के पक्ष में के सुप्रीम कोर्ट कौन गया है? झारखंड सरकार की संरक्षणवादी नीति के कारण यह लोग झारखंड में बस गए हैं और आदिवासियों की जमीन, युवाओं के रोजगार पर कब्जा कर लिया है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनजाति आबादी में बेतहाशा गिरावट के लिए हेमंत सरकार दोषी है । जनता से अपील करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा सरकार बना दो चुन- चुन कर बांग्लादेशियों को निर्वासित किया जाएगा।
——————
झारखंड को यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में मात्र 84 हजार करोड़, भाजपा कि केंद्र सरकार ने दिया तीन लाख 90 हजार करोड़
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थित सरकार ने अपने कार्यकाल के 10 वर्षों में झारखंड को क्या दिया। यूपीए की सरकार ने मात्र झारखंड सरकार को 10 वर्षों में 84 हजार करोड़ रूपया दिया जबकि
जबकि भाजपा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अब तक 3 लाख 90 हजार करोड़ दिया है ।भाजपा ने आदिवासियों के लिए क्या किया तो वो सुने 15 नवंबर 2021 को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया|
—————–
भाजपा ने जनजातीय को दिया सम्मान जनजाति गरीब महिला को बनाया राष्ट्रपति
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कांग्रेस झामुमो व राजद ने आदिवासियों को कभी सम्मान नहीं दिया,भाजपा ने एक गरीब आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को देश की राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को बड़ा सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में दस आदिवासी म्यूजियम बनेंगे। हर म्यूजियम में सिदो-कान्हू की मूर्ति स्थापित होगी। कार्यक्रम समापन के बाद दुमका जिला के भाजपाइयों ने दुमका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध मंदिर बाबा बासुकीनाथ का फोटो देश के गृह मंत्री अमित शाह को भेंट किया।