देवघर। जिले के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लखनगढिय़ा स्थित मैदान में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री हफीजूल हसन के समर्थन में वोट मांगे और अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने का हाथ जोड़कर अपील किया। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा वाले को चिड़ीमार बताया। कहा कि इस आदिवासी के खिलाफ भाजपा के लोग षड्यंत्र पर षड्यंत्र करने पर लगे हुए हैं। साथी उन्होंने अपना विकास को गिनाते हुए कहा कि उसकी सरकार किसानों के लिए केसीसी ऋण माफ कराए हैं। बिजली बिल माफ कराए हैं। साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिए हैं। वहीं महिलाओं के लिए मैया सम्मान योजना लाकर महिलाओं को अपार सम्मान दिए हैं। चार किस्त आ चुके हैं। अगले दिसंबर से 2500 रुपए करके आना है। सभी का वृद्धा पेंशन कराया गया है और ऐसे अनेक उपलब्धियां को गिनते हुए उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए वोट मांगे और इंडिया गठबंधन के बहुमत से सरकार बनाने में सहयोग करने का अपील किया है। वही मंत्री हफीजूल हसन ने कहा कि आज हमने और हमारी सरकार ने जो काम किए हैं। उसके बदले वोट मांगने आए हैं आगे और बहुत काम करना बाकी है। लेकिन आज तक जो विकास किए हैं वह देखकर जनता हमें वोट करें। उन्होंने कर आगे हर एक जगह विकास करने से नहीं छूटेंगे। इसके अलावे महागठबंधन के नेताओ ने कहा की मंत्री हफीजूल हसन अपने क्षेत्र में अनेकों मंदिरों में विकास करने के लिए योजनाएं लाखों लाख का पास कराए हैं। जबकि विरोधी हिंदू मुस्लिम करने में लगे हुए हैं। इंडिया गठबंधन के नेता भूपेन सिंह, दिलावर हसन, दिनेश्वर किस्कू, फैयाज केशर, तेजनारायण वर्मा आदि सैकड़ो मौजूद थे।