हजारीबाग । झारखंड के हजारीबाग जिले में डायन बताकर एक विधवा महिला के साथ दरिंदगी की शर्मनाक घटना हुई है। आरोपियों ने घर में घुसकर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, उसके शरीर के कई हिस्सों को ब्लेड से काटकर खून निकाला और तांत्रिक अनुष्ठान किया।
इसके बाद महिला को जबरन गया ले जाकर उसका सिर मुंडवा दिया गया। डायन मुक्ति के नाम पर महिला और उसके बेटे से 30 हजार रुपये भी वसूले गए। घटना हजारीबाग के जरहिया गांव की है।
पीड़िता ने थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई, इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि गांव के सात लोग उसके घर पहुंचे और डायन होने का आरोप लगाकर घसीटकर बाहर निकाला। उसके कपड़े उतार दिए गए। फिर बेहरमी से पीटा गया और शरीर पर ब्लेड से जख्म कर खून निकाला गया। खून का इस्तेमाल कर तांत्रिक अनुष्ठान हुआ।
इसके बाद आरोपी जबरन घर से उठाकर ले गए। वहीं गया जिले के प्रेतशिला ले जाकर उसका सिर मुंडवा दिया। वहां भी मारपीट की गई। आरोपी बार-बार कहते रहे कि उस ‘डायन-बिसाही’ से मुक्ति दिलाई जा रही है। इसके नाम पर महिला और उसके बेटे से 30 हजार रुपये भी वसूले गए।
शनिवार रात करीब 10 बजे आरोपी महिला को घर में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वे अपने घर लौटी। डरी और सहमी महिला ने हिम्मत करके थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।