मिहिजाम। मिहिजाम थाना परिसर में बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुहर्रम के दौरान अद्भुत करतब दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति चिह्न देकर सराहा गया। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न मोहल्लों से आई अखाड़ा समितियों के युवा शामिल हुए। मुहर्रम के मौके पर अपनी बहादुरी, अनुशासन और करतबों से दर्शकों को रोमांचित करने वाले युवाओं को थाने में आमंत्रित कर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर बजरापाड़ा अखाड़ा समिति को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। पोखरतल्ला की टीम ने दूसरे स्थान पर रहकर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई, वहीं मस्जिद रोड अखाड़ा के सदस्यों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की। इसके अलावा हाई स्कूल रोड और हिल रोड अखाड़ा समितियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनके जज्बे की प्रशंसा की गई।
थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि मुहर्रम जैसे पर्वों पर युवाओं का अनुशासित और सकारात्मक योगदान समाज को एक नई दिशा देता है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी कला से ना केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया, बल्कि सौहार्द्र और शांति बनाए रखने में पुलिस को सहयोग कर मिसाल कायम की। दुबे ने इस प्रकार के आयोजनों को सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक बताया। सम्मान समारोह में स्थानीय बुद्धिजीवी प्रो. कैलाश साव, सामाजिक कार्यकर्ता दानिश रहमान, रफीक अंसारी और मो. इदरीस समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने खिलाड़ियों के साहस और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह लगन और निष्ठा से प्रयास करने की प्रेरणा दी।
सम्मान पाने के बाद युवाओं के चेहरों पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था। उन्होंने इस अवसर को अपनी जिम्मेदारियों को समझने और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर बताया। खिलाड़ियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा मिला यह प्रोत्साहन उन्हें आगे भी समाज के लिए सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा देगा। समारोह का माहौल पूरे समय आपसी भाईचारे और उत्साह से भरा रहा।