सिविल सेवा के सफल अभ्यर्थी सौरभ सिन्हा बोले : मेरे वास्तविक गुरु करुण सर
अगर मेहनत पूरी ईमानदारी से हो तो सफलता अवश्य मिलेगी : सौरभ सिन्हा
दुमका ब्यूरो
दुमका। सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 49वां रैंक हासिल करने वाले सौरभ सिन्हा का सोमवार को ग्रीन माउंट एकेडमी के चार शाखाओं के शिक्षकों और छात्रों द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। श्री सिन्हा शहर के रसिकपुर मोहल्ले के गोपाल मंदिर के वासी हैं। अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में सौरभ के पिता प्रियव्रत सिन्हा और उनकी माता की मौजूदगी में ग्रीन माउंट एकेडमी के प्रबंधक करुण कुमार राय ने सौरभ को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे सौरभ ने दुमका जैसे छोटे से शहर से निकल कर यूपीएससी जैसी उच्च स्तरीय परीक्षा में चौथे प्रयास में 49वां रैंक हासिल कर दुमका समेत समूचे झारखंड को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि उनके ग्रीन माउंट एकेडमी से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर सौरभ ने विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस सफलता से विद्यालय के साथ समस्त दुमका वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सौरभ ने अपनी सफलता के लिए अपनी माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। सौरभ ने अपने जीवन संघर्ष पर विचार से चर्चा की।
सौरभ सिन्हा ने अपनी सफलता का सबसे बड़ा योगदान अपनी दिवंगत बुआ को देते हुए कहा की उनके साथ-साथ उनके जीवन में अनेक ऐसे लोग आए जिसका साथ मिलता रहा। इन्होंने अपने संदेश में बच्चों को पूरी ईमानदारी मेहनत और लगन से पढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मेहनत पूरी ईमानदारी से हो तो सफलता अवश्य मिलेगी । इनके नींव को गढ़ने वाले हमारे सचिव डॉक्टर करुण कुमार राय है जो हर संभव इनकी सहायता की यदि उनके वास्तविक गुरु हैं तो वह करुण सर है। करुण राय ने इस बाबत बताया कि सौरभ सिन्हा जो इस बार के झारखंड टॉपर हैं और दुमका के लिए गौरव का क्षण है । इस खुशी में सभी शाखाओं में बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई तथा उनका अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।