देवघर संताल एक्सप्रेस:-बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में श्रावणी मेला के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा कांवड़ियों की सेवा हेतु कांवड़िया सेवा शिविर का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। इस शिविर का उद्घाटन नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह एवं जिला अध्यक्ष संजय शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ। सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य देवतुल्य कांवरियों की सेवा करना है। शिविर में 24 घंटे मेडिकल सुविधा, ठंडा शरबत-पानी,फलाहार सहित अन्य मूलभूत सेवाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। साथ ही हर दिन शिविर में सांस्कृतिक व प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा, “झामुमो कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से बाबा भक्तों की सेवा करें — यही हमारी संस्कृति है।” विधायक उदय शंकर सिंह ने घोषणा की कि वे प्रत्येक सप्ताह सेवा शिविर में आकर स्वयं सेवा देंगे। जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी सेवा अनवरत जारी रहेगी। पूर्व प्रवक्ता सुरेश साह ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं मंत्री हफीजुल हसन की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, महानगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, युवा अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम देवी, सहित दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे और सेवा भाव में योगदान दिया। श्रावणी मेला में झामुमो सेवा शिविर बना श्रद्धालुओं की सेवा का केंद्रबिंदु।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now