देवघर। सोमवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। प्रशासनिक भवन में तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया,जिसके पश्चात राज्यपाल द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी। इसके अलावा मौके पर उपस्थित डीसी विशाल सागर ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now