मुंबई । त्योहारों से पहले सोने के बढ़ते भाव ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है। एमसीएक्स पर सोना 10 ग्राम के लिए 119,522 रुपए तक पहुंच गया, जबकि चांदी 147,675 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। इस उछाल के पीछे अमेरिकी टैरिफ, डॉलर में कमजोरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता मुख्य कारण हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतें फिलहाल तेजी से बढ़ रही हैं लेकिन यह टिकाऊ नहीं हैं। आने वाले दिनों में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आ सकती है। बाजार के जानकारों ने सोने में गिरावट की संभावना जताई है। जहां सोने की कीमत में बड़ी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है तो वहीं चांदी की कीमत में तेजी की उम्मीद है। एक अमेरिकी निवेशक के अनुसार चांदी की कीमत आने वाले समय में मौजूदा दाम से दोगुनी हो सकती है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव, कमजोर रुपए की वजह चांदी को बल मिल सकता है। उनका कहना है कि चांदी निवेश का बड़ा सहारा बनेगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now