गढ़वा: झारखंड के गढ़वा की एक महिला पिछले तीन महीनों से गायब थी। यूपी के सोनभद्र जिले में स्थित रानीडीह गुप्ता धाम में गुफा के अंदर नागिन रूप में मिली। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उसे नागिन रूप में देखकर लोग हैरान हो गए। गुफा के अंदर साध्वी नीलम नाम की महिला अजीब हरकत करने लगी। गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र के हुसरू गांव की रहने वाली नीलम अपने घर से 16 मई की रात को गायब हो गई थी, 72 दिनों के बाद वो रानीडीह के गुप्ता धाम गुफा में मिली। गुफा में भगवान शंकर की बहुत पुरानी मूर्ति है। शिवरात्रि के दिन यहां मेला भी लगता है। गुफा के अंदर ही नीलम लोगों को नागिन जैसी हरकत करते हुई मिली इसके इसकी चर्चा खूब होने लगी और लोग उसे देखने के लिए जुटने लगे और भजन कीर्तन करने लगे। नागिन जैसी हरकत करने वाली नीलम का दावा है कि वो यहां कैसे पहुंची उन्हे याद नहीं है। उन्होने भोजन भी त्याग दिया है। वो अब यही रहेंगी। वही परिवार वालों का कहना है कि वो चार बार गुप्ता धाम के गुफा में जाकर नीलम की खोज की लेकिन वो नहीं मिली। 27 जुलाई को नीलम की मां अमरावती देवी को स्वप्न आया कि नीलम गुप्ताधाम में है। सपने में नीलम ने खुद बताया कि वो गुप्ताधाम में नागिन रूप में है। इसके बाद नीलम की मां और भाई गौतम गुफा में लगभग 40 मीटर अंदर गए तो जय मां काली, जय मां काली की आवाज सुनाई दी। इसके बाद गुफा में स्थित शिवलिंग के पास नीलम को पाया। नीलम ने बताया कि वो अभी नागिन रूप में ही है और अखंड कीर्तन कराने के बाद ही वास्तिविक शरीर में लौटेंगी। नीलम के नागिन रूप में आने के बाद से आसपास के लोग उसको देखने और पूजा करने आ रहे है।