भागलपुर । पुलिस लाइन में एक महिला पुलिस समेत 5 लोगों का शव भागलपुर पुलिस ने पुलिस लाइन से ही बरामद किया है ! इस घटना को लेकर के भागलपुर में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि, भागलपुर में कब क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता ! आपको बताते चले कि आज भागलपुर के पुलिस लाइन के क्ववाटर्र नंबर 38 में एक महिला पुलिस एंव उनके परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि, महिला सिपाही नीतू कुमारी सहित पूरे परिवार की हत्या कर पति ने भी आत्महत्या कर ली । मृतक में महिला सिपाही नीतू कुमारी, उनके दो बच्चे और उनकी मां शामिल है। सभी लोगों को गला रेत कर हत्या की गयी है । बताया जा रहा है कि, घटना के बाबात आरोपी पति ने भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है ! नीतू एसएसपी ऑफिस में कार्यरत थी । घटना का मुख्य करण घरेलु कलेश है।आपसी कलह के बीच इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में पती ने लिखा है की नीतू ने सास और दो बच्चों की हत्या कर दी ! जिसके बाद वे नितु की हत्या की बात कबूल की है। आरोपी पति को पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पहुंचें। घटना स्थल पर पहुंचें डीआइजी विवेकानंद ने मामले को लेकर कहा कि, कांस्टेबल नीतू कुमारी, उनके दो बच्चें और नीतू की सास का शव मिला है। चारों का गला रेता गया है। जबकि नीतू के पति का शव फंदा से लटका हुआ मिला है । डीआइजी ने कहा कि, मृतक परिवार के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।उन्होंने कहा कि, घटना स्थल के आस – पास के पुलिस कर्मियों से पूछ-ताछ में जानकारी मिली है कि पति-पत्नी में कई दिनों से झगड़ा हो रहा था। उन दोनों पति- पत्नी का झगड़ा कई बार बढ़ जाने पर रोड तक आ जाता था। उन्होंने कहा कि, दोनों पति-पत्नी के बीच कल शाम में भी लड़ाई- झगड़ा हुई थी। हालांकि ये दर्दनाक घटना कल्पना से परे है। इस घटना के बाबत फिलहल भागलपुर पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका दिया है। पुलिस लाइन में जाने वाले सभी दरवाजों को भी सील कर दिया गया है। मीडिया को भी पुलिस ने कवरेज से रोक दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की थी। नीतू का परिवार बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं। कहा जा रहा है कि, नीतू ने लव – मैरेज की थी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now