पलामू । जिम के पार्टनरशिप विवाद और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी युवा मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता अनिकेत मेहता, भाजपा नेता प्रधान सक्सेना सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में पोखराहा निवासी जेएलकेएम नेता अनिकेत के अलावा उसके भाई अभिषेक मेहता, जीएलए कॉलेज मैदान के समीप रहने वाले भाजपा नेता और मसल्स फैक्ट्री जिम के संचालक प्रधान सक्सेना और उसके भाई प्रभात कुमार शामिल हैं। मारपीट में अनिकेत के पक्ष के नवनीत देव कुमार जख्मी है, जिसका इलाज एमएमसीएच में चल रहा है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने इसकी पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार शहर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में काली मंदिर से सटे जिम की पार्टनरशिप को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। जिम पर मलिकाना हक को लेकर एक पक्ष से अनिकेत मेहता और दूसरे पक्ष से प्रधान सक्सेना दावा करते हैं। दावेदारी को लेकर बुधवार रात को चौथी बार मारपीट हुई।
सूचना मिलने पर टाइगर मोबाइल के जवान दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। इसी क्रम में अनिकेत के भाई अभिषेक ने जवानों के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस आरोप में अभिषेक को गिरफ्तार किया गया, जबकि अनिकेत और प्रधान सक्सेना और उसके भाई को मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। अभिषेक ने जेल से निकलने के बाद सुपारी देकर पुलिस जवानों की हत्या की धमकी दी है।
सदर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने कहा कि तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों पक्ष से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जिम की पार्टनरशिप विवाद को लेकर तीन बार मारपीट हो चुकी है। मामले में काउंसलिंग भी की गयी थी। मारपीट में जख्मी नवनीत को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि अनिकेत मेहता 2024 के विधानसभा चुनाव में डालटेनगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुका है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


