नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर इंडियन एयरलाइंस ने श्रीनगर समेत उत्तर भारत के कई शहरों से उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं, हवाई क्षेत्र में बदलती स्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ने बुधवार को यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। बता दें भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागे, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके भी शामिल है।
इसके अलावा संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी आधिकारिक बयानों के मुताबिक कश्मीर के तीन जिलों, जम्मू के पांच जिलों और पंजाब के तीन सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद हैं। साथ ही 7 मई को होने वाली कश्मीर विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। सरकार के बयान के मुताबिक 7 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर किया गया। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना को तैनात किया गया था और पीएम मोदी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे थे।
इस बीच पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भावलपुर के साथ-साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए। वहीं, भारत सरकार के बयान के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर पर बुधवार सुबह 10:30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गई।
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक सभी फील्ड यूनिट्स को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण इकाइयों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसमें कहा गया कि यूपी पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क सुसज्जित और पूरी तरह तैयार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई की चिंताओं के बीच भारतीय हवाई क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now