प्रमोद कुमार
साहिबगंज- बोरियों थाना क्षेत्र के बांझी-साहिबगंज के बीच पीर दरगाह के समीप मछली लोड 207 पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गाड़ी के पलटने की घटना मे मौके पर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गया.वही एक युवक घायल है.परिजनो ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तल्ला मुहल्ला से शनिवार की रात 207 पिकअप गाड़ी में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार होकर बंगाल के फरक्का मछली लाने गए थे.रोज की तरह दूसरे दिन रविवार को बंगाल के फरक्का से मछली लेकर लौटने के दौरान बोरियों थाना क्षेत्र के पीर दरगाह के समीप 207 पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैरिकेडिंग में टकराते हुए पोल में टक्कर मार दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के फरक्का से 350 किलो मछली लेकर साहिबगंज नगर के पुरानी साहिबगंज निवासी रामस्वरूप चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार चौधरी, राज नारायण चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र चौधरी, स्वर्गीय उपेंद्र चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार चौधरी मछली लेकर 207 पिकअप वैन में पांच लोग सवार होकर रहा था. वीरेंद्र कुमार चौधरी गाड़ी चला रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग में टकराते हुए पोल में टक्कर मार दिया. पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मछली रोड पर बिखर गया. हुई घटना में नया टोला पुरानी साहिबगंज निवासी रामस्वरूप चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार चौधरी की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही बोरियों थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर 207 पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आया. वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे.वही मौत की खबर सुनकर परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.