देवघर संताल एक्सप्रेस । सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ठाकुर ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर विधानसभा क्षेत्र के मतदान संख्या 111के पीठासीन पदाधिकारी रामानंद कुमार पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी हैं । पीठासीन पदाधिकारी पर मतदान के दौरान ईवीएम मशीन वेटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक खड़ा होने आरोप है । निर्वाचन आयोग के नियमों का घोर उलंघन्न बताया गया है । बताया जाता हैं कि वेब-कास्टिंग रूम में स्थिति की निगरानी के दौरान पीठासीन अधिकारी वोटिंग कंपार्टमेंट के नजदीक पाए गए । सूचना पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने तुरंत मामले की कार्रवाई करते हुए पीठासीन पदाधिकारी कोमतदान केंद्र से हटा दिया गया । बताया जाता है कि इसके बाद संख्या 13-मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 111 के पीठासीन अधिकारी को रिप्लेस कर दिया गया था। फिर उन्हें निर्वाचन आयोग के नियमों के विरुद्ध और कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तुरंत पीठासिन पदाधिकारी को वहां से हटाकर मधुपुर थाना की पुलिस को सौंप दिया था । घंटों पुलिस हिरासत में रहने के बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया । पुलिस प्राथमिक की दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कार्रवाई होगी ।