देवघर। श्रावणी मेला को लेकर पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती के बावजूद अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी है। शुक्रवार की दोपहर करीब 1:15 बजे रिखिया थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय अभिजीत ठाकुर को बदमाशों ने झौसागढ़ी मुहल्ला स्थित एक नाश्ता दुकान के समीप गोली मार दी। स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उसे पीछे से कमर में गोली मारी और घटनास्थल से गणेशा इन्फोटेक वाली गली की ओर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे एवं सिटी स्कैन कराया। रिपोर्ट में गोली रीढ़ की हड्डी के समीप फंसी पाई गई, जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने अभिजीत को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व अभिजीत के छोटे भाई से मोबाइल छिनतई को लेकर कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था। उसी विवाद की कड़ी में इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। अभिजीत सावन के दौरान शिवगंगा के समीप चाय-नाश्ते की दुकान चलाता था। वहीं से रंगदारी मांगने को लेकर विवाद की बात भी सामने आई है। शुक्रवार को वह बाइक से दुकान का सामान लाने बाजार आया था, इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे। पहले कहासुनी हुई, फिर एक युवक ने थप्पड़ मारा और बात बढ़ने पर पीछे से गोली दाग दी। घटना स्थल उस क्षेत्र में हुई है जहां श्रावणी मेला के मद्देनज़र यातायात नियंत्रण हेतु दो होम गार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि वाहनों का प्रवेश रोका जा सके। इसके बावजूद दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस गश्ती व्यवस्था की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।