बरहरवा : पाकुड़ विधानसभा चुनाव के साथ ही आज पाकुड़ सीट से सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला जनता करेगी और उनके नसीब ईवीएम मशीन ने बंद होगा, विधानसभा चुनाव 2024 निर्वाचन को लेकर प्रशासन व पाकुड़ के 19 प्रत्याशियों का तैयारी पूरी हो चुकी है, पाकुड़ सीट से इंडिया महागठबंधन कांग्रेस समाजवादी पार्टी एवं एनडीए के गठबंधन से सीधे तौर पर कांटे की टक्कर होने जा रही है, सभी प्रत्याशियों ने अपने जीत को लेकर जोर-जोर से क्षेत्र में अपनी ताकत झोंक चुकी है, अब इसकी भाग्य का फैसला जनता तय करेगी, कि किसकी सर पर विजय ताज सजेगी, और राज्य में किसकी सरकार बनेगी ,जिसकी तैयारी प्रशासन की तरफ से पूर्ण कर ली गई है, निर्वाचन आयोग द्वारा आज स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.और पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया है सभी मतदान केंद्रों की लाइव निगरानी की जायेगी. इसके लिए मतदान केंद्र के अंदर और बाहर दो कैमरे लगाये गये हैं. जिला से लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तक में वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की लगातार निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर कैंप लगाना है. कैंप में पार्टी और प्रत्याशी से जुड़ा कोई पोस्टर, सिंबल आदि नहीं लगाना है.