साहिबगंज –डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, 15वें वित्त आयोग की योजनाएं एवं मानव दिवस से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई.डीसी ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी ली. सभी प्रखंडों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाएं . वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित योजनाओं की भी जानकारी ली.उन्होने निर्देशित किया कि 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के अंतर्गत तीन दिनों के भीतर चापाकल एवं जलमीनार की मरम्मति के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की जाएं .इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसरों में आम बागवानी कराने के निर्देश भी दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में कुछ प्रखंडों में कार्य की गति को निराशाजनक बताया गया. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाएं.ताकि लाभुकों को समय पर आवास मिल सके.
अबुआ आवास योजना 2023-24 की समीक्षा में यह बात सामने आई कि कुछ लाभुकों द्वारा अब तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. इस पर डीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि जो लाभुक आवास निर्माण नहीं करते हैं उनसे राशि की वसूली की जाएगी. उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया जाएंगा तथा भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएंगा.बैठक के दौरान मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए. डीसी ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करें. ताकि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.बैठक मे उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, बीपीओ एवं सभी प्रखंड समन्वयक मौजूद थे.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now