रामगढ । थाना क्षेत्र अंतर्गत बौडिया गांव में 75 वर्षीय वृद्ध गोपाल मांझी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला बुधवार का है। पड़ोसियों के अनुसार गोपाल मांझी अपने बड़े बेटे उमाशंकर मांझी के साथ रहते थे। बुधवार को घर वालों ने बहुत देर तक गोपाल मांझी को नहीं देखा तो वे उसके कमरे की ओर गए।उनके कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। बहुत बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो गोपाल मांझी के परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश करने पर देखा कि गोपाल मांझी फंदे के सहारे छप्पर से लटक रहा था। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में रस्सी काटकर उसे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार बौडिया निवासी बुजुर्ग गोपाल मांझी की आत्महत्या कर लेने की जानकारी पुलिस को मिली थी। किंतु मृतक के परिजनों द्वारा इस संबंध में थाने में किसी प्रकार की सूचना या आवेदन नहीं दिया गया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now