संताल एक्सप्रेस संवाददाता
धनबाद । धनबाद में ईडी की टीम फिर एक बार दबिश दी है। एनएचएम योजना में स्वास्थ्य निविदा पूर्व कर्मी प्रमोद सिंह के द्वारा 6.97 करोड़ का घपला किया था। चार वाहन में सुरक्षाबलों के साथ रांची से ईडी की टीम पहुँची है।प्रमोद सिंह घपला में मुख्य आरोपी है।सहयोगी नगर सेक्टर थ्री में आरोपी का आवास है। जहाँ छापेमारी करने ईडी टीम पहुची है। 2016 में प्रमोद सिंह द्वारा घोटाला किया था। इससे पहले भी ईडी की टीम छापेमारी करने पहुची थी।4 जुलाई को ईडी द्वारा प्रमोद सिंह के साथ साथ इसके रिश्तेदार, ड्राइवर के यहां छापेमारी की थी। चार जुलाई को ईडी की टीम जब छापेमारी की थी उस समय प्रमोद सिंह के आवास से चार वाहन और कई दस्तावेज को किया जब्त किया था। ईडी ने प्रमोद सिंह को 11 जुलाई को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था।लेकिनअस्वस्थ होने का आवेदन देकर उपस्थित नही हुआ था। आज फिर एक बार ईडी टीम जांच करने पहुँची है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग का नोकरी छोडऩे के बाद कोयला व्यवसाय से प्रमोद सिंह जुड़ा है।