मतदाताओं व बच्चों से मिल किया प्यार का इजहार
देवघर संताल एक्सप्रेस:-झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आज होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं गोलबंद करने के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थक एड़ी चोटी एक कर दिया है। इसी सिलसिले में मंगलवार को भाजपा नेता सह नरेंद्र मोदी विकास मंच चलो गांव की ओर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थकों के पहरडीह,पहरिया, बाराकोला,भैयाडीह,गिधौंडा, भंडारो, पांचूडीह, मंझीलाडीह, सकरिया, नावासार, दुल्लीडीह आदि गांवों का भ्रमण कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से मिलकर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर को तीसरी सेवा करने का मौका देने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान डा राजीव रंजन लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व भाजपा शासन काल में झारखंड में हुए विकास कार्यों को रखा। मतदाताओं से मिलकर उनकी बात गंभीरता से सुना और सार्थक जवाब देकर उनकी नाराजगी को दूर किया। उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन सरकार मईया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना नहीं बल्कि चंपई के मुख्यमंत्री कार्यकाल की योजना है और यह सब योजना ऐन चुनाव के समय लागू करना सरकार के वोट बैंक के राजनीतिक जनता समझ चूंकि है। कह मतदाता अपने मताधिकार से झारखंड की इंडिया गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी और 23 नवंबर को मतदाताओं का परिणाम सबों के सामने होगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं ने दिल खोलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने का आर्शीवाद दिया। मौके पर विजय वर्मा, पंचम वर्मा, दिवाकर वर्मा, मुरली पोद्दार, लालू मियां, नरेश वर्मा, मनोज नाग, विजय वर्मा, राजू राउत, संतोष वर्मा, वीरू यादव, सुधांशु शेखर सिंह, आदित्य कश्यप, मनोज कुमार, आजादी वर्मा, सुनील वर्मा, मालदेव वर्मा, बिनोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।