पलामू । जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में एक ढाबा के पास लगे कंटेनर से पुलिस ने एक करोड़, तीन लाख, पांच हजार का डोडा बरामद किया है। इसका वजन 687 किलो पाया गया है।
कंटेनर पिछले 4-5 दिनों से उक्त ढाबा के पास लावारिश हालत में खड़ा था। संदेह होने पर पुलिस ने जांच की और फिर वाहन मालिक और चालक की मौजूदगी नहीं होने पर उसे जप्त कर थाना ले आई। सर्च करने पर कंटेनर से 35 अलग अलग कार्टून में भरे डोडा बरामद किया गया।
सदर थाना प्रभारी उतम कुमार राय ने शुक्रवार को बताया कि बरामद डोडा की सरकारी कीमत 15 हजार रूपये किलो है। 687 किलो डोडा की कीमत एक करोड़ तीन लाख पांच हजार है।
उन्हाेंने बताया कि कंटेनर का इंजन और रजिस्ट्रेशन नंबर महाराष्ट्र का लगा हुआ है, जबकि वाहन गुजरात का है।
उन्होंने कहा कि चार-पांच दिनों से कंटेनर के लावारिश हालात में अपना ढाबा के पास लगे होने पर संदेह हुआ था। जांच करने पर चालक और मालिक का कोई अता पता नहीं चला तो ढाबा संचालक से पूछताछ की गयी तो उसने गाड़ी मालिक और चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उसके पास गाड़ी की चाभी मिली।
इस संबंध में कंटेनर मालिक-चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर सूचना मिल रही है कि विधानसभा चुनाव होने के कारण जगह जगह चेकपोस्ट बनाये गए थे और प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही थी। ऐसे में तस्करों जरिये खतरे को भांपते हुए वाहन को लावारिश हालत में लगाकर छोड़ दिया गया था। संभावना है कि चुनाव बाद कंटेनर को ले जाया जाता, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने वाहन को बरामद कर तस्करों की मंशा को विफल कर दिया।