सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य में भारी अनियमितता
राजमहल-राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रूपया खर्च कर बड़े शहरों के तर्ज पर राजमहल में भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य किया गया. परंतु इस कार्य में किस प्रकार का अनियमितता किया गया है. इसका जीता जागता उदाहरण इन दिनों दिखाई पड़ रहा है. ताजा मामला गुरुवार का है.गुरूवार की सुबह वार्ड नंबर 4 स्थित बैरियर के पास सिवरेज के चैम्बर में पाइप लगाकर बगल के खाली जगह में उसका गंदा पानी फेंका जा रहा था. जिससे कारण बगल में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इस संबंध में स्थानीय लोगो ने कहा कि सिवरेज का गंदा व बदबूदार पानी से हमलोग परेशान है. बीमारी का भय बना हुआ है. इन बातों को अनदेखा करते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारियों व कर्मचारी गंदे पानी फेंकवा रहे हैं. वही कार्य स्थल पर मौजूद ललित कुमार ने बताया कि हमें मालूम नहीं था की मेन हॉल का गंदा पानी बगल में फेंका जा रहा है. मैने मना किया है. अब मेन हाॅल का पानी दूसरे मेन हाॅल में फेंका जाएगा. इस संबंध में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार से कार्य नहीं कर सकता है. मेन हॉल से मेन हॉल में गंदा पानी फेंक सकता हैं. बाहर पानी नहीं फेका जा सकता हैं.