प्रत्याशियों में बेचैनी, मतदाता खामोश
गोड्डा/ महगामा (गोड्डा) दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया अब शुरू हुई होने वाली है। पिछले एक महीना से प्रत्याशियों की जद्दोजहद के बाद अब सारा कमान मतदाताओं के हाथ में है। किस और रुख होगा यह अब मतदाताओं की खामोशियां अपने वोट के माध्यम से बयां करेंगे। इधर बात करें महागामा विधानसभा क्षेत्र की तो वर्तमान विधायक दीपिका पांडे सिंह महागठबंधन की प्रत्याशी हैं वही पूर्व विधायक अशोक भगत भाजपा के प्रत्याशी। दोनों के बीच महागामा विधानसभा में सीधी टक्कर की उम्मीद है। हालांकि कुल 12 प्रत्याशी विधानसभा में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की लड़ाई होने के आसार बने हुए हैं। इसको लेकर मतदाता की खामोशी बरकरार है। जबकि प्रत्याशियों के द्वारा अपनी सारी जमा एनर्जी प्रचार के तौर पर लगा चुके हैं। अब बारी मतदाताओं की है। ऐसे में कुछ मतदाताओं से विधानसभा के रख के बारे में टटोलने की कोशिश संतान एक्सप्रेस के संवाददाताओं ने की जहां लोग अपने-अपने विचार को व्यक्तित्व कर रहे हैं। लेकिन इशारा किस ओर होगा यह बता पाना अभी भी मुश्किल है। एक ओर दो बार विधायक रह चुके भाजपा के कद्दावर नेता अशोक भगत क्षेत्र में मतदाताओं को पक्ष में करने की जद्दोजहद में लग रहे। वहीं दूसरी ओर सरकार में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह मैंया सम्मान योजना को बनाने के लिए मैदान में खड़ी दिख रही है। हालांकि आधी आबादी पर जहां दीपिका पांडे सिंह गुमान कर सकती हैं वही अपने अनुभव को भंजाने में माहिर अशोक भगत भी कहीं से पीछे नहीं रहेंगे। ऐसी उम्मीद व्यक्ति हो रही है।
-
क्या कहते हैं महगामा के वोटर
विकास को बढ़ावा के लिए वोट : छोटू झा
महगामा विधानसभा के वोटर छोटू झा का कहना है कि हिंदुत्व को बचाना है और विकास को बढ़ावा देने के लिए वोट करेंगे। सरकार का काम लोगों के सुख-दुख में साथ देने और क्षेत्र का विकास करना होता है। इसी को ध्यान में रखकर वह अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।.
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
सामाजिक विकास होगी प्राथमिकता : सुशील झा
वोटर सुशील कुमार झा ने बताया कि विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे। विकास में भी समाजिक विकास चाहिए। वोट देने जब जायेंगे विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे। प्रत्याशी विधायक और सरकार कौन सा बनेगा यह उनके जेहन में है। और कल खुद मतदान के माध्यम से विचार व्यक्त करेंगे।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
विकासशील होगा विधायक : सोनू शुक्ला
वही वोटर सोनू कुमार शुक्ला ने बताया कि जो विकास करेंगे उसी को विधायक बनाएंगे। वोट विकास और अन्य मुद्दे पर भी वोट करेंगे। वहीं वोटर आरती देवी ने बताया कि इस 5 साल में सबसे ज्यादा विकास कि गंगा बहा हुआ है इसलिए विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे। इस सरकार ने महिला के बारे में सोची है मईया सम्मान योजना, बिजली बिल माफ़, कृषि लोन माफ़ योजना दी है । विकास और बड़े इसलिए इस बार फिर महागठबंधन सरकार बनेगी। वहीं वोटर इंदु झा ने बताया कि इस बार विकास के मुद्दे पर वोट। फिर दीपिका पांडे सिंह जीत रही है। बताते हुए कहा कि कांग्रेस की हवा चल रही है । योजना का लाभ मिल रहा है। ताबड़तोड़ योजना को देखते हुए कांग्रेस को वोट करेंगे। महिला है इसलिए महिला को वोट करेंगे ।