गोड्डा : जिले में शनिवार को धनतेरस का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही लोगों ने शुभ मुहूर्त में नए बर्तन, सोने-चांदी के जेवर, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी की। कारोबार के लिहाज से यह दिन साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है।
मुख्य बाजार, भागलपुर रोड, न्यू मार्केट, आरबी कॉम्प्लेक्स और पुष्पांजलि चौक स्थित मोटरसाइकल, कार, ट्रैक्टर के शोरूमों के साथ-साथ बर्तन और आभूषण की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सर्राफा बाजार और हार्डवेयर दुकानों में दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सिनेमाहाल चौक स्थित सर्राफा कारोबारी मुकेश कुमार ने बताया कि धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की, कारोबार उम्मीद से बेहतर रहा।
शहर की गलियों और मोहल्लों में सफाई और सजावट की गई थी। मिठाई की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही। त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। धनतेरस के साथ ही गोड्डा में दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now