जय माता दी की जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर
संताल एक्सप्रेस संवाददाता
साहिबगंज- शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को नगर के कई दुर्गा मंदिरों से गाजे बाजे के साथ महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली.कलश शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर से निकलकर बिजली घाट पहुंचा.जहा महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने गंगा पूजन कर अपने अपने कलश में गंगाजल भरकर नगर भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर पहुंच कर कलश को मंदिर में रखी.कलश शोभायात्रा में शामिल भक्तजन, जय माता दी, दुर्गा महारानी की जय,जय मां दुर्गा के जयकारे लगा रहे थे.वही डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों से पुरा नगर भक्तिमय हो गया था.वही महादेवगंज गोढ़ी टोला में नवरात्र के पहले दिन श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा का शुभारंभ साहिबगंज मुक्तेश्वर नाथ धाम गंगा घाट से हुआ. वही घाट परिसर में नवरात्र के पहले दिन हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी.जहाँ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कलश में गंगाजल भरने के बाद शोभा यात्रा को व्यवस्थित कर गंगा घाट से बड़तल्ला, कुलीपाड़ा, स्टेशन चौक, पटेल चौक, गांधी रोड, गोपाल पुल होते हुए कलश शोभायात्रा महादेवगंज स्थित पूजा पंडाल पहुंच कर संपन्न हुआ. कलश शोभा यात्रा में 1100 से अधिक महिला व कुंवारी कन्याएं शामिल थी. रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी और शरबत की व्यवस्था की गई. वहीं समिति के सदस्य लगातार शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के पैरों को राहत देने के लिए सड़कों पर पानी डालकर तपती गर्मी से राहत पहुंचाते दिखे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस प्रशासन तैनात था. मुफस्सिल थाना के प्रभारी अनीश पांडे अपने दल बल के साथ यात्रा में शामिल रहे. जबकि नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता भी चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते दिखे. मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा पूरे विधि विधान से स्थापित की जा रही है. और नवरात्रि के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन होगा.उन्होंने कहा महादेवगंज स्थित दुर्गा पूजा पंडाल ऐसा स्थल है हर साल विशाल मेला का आयोजन होता है.इस मेले का आकर्षण सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं रहता बल्कि आसपास के आदिवासी और पहाड़ियों समाज के हजारों लोग यहां जुड़ते हैं और मेला का भरपूर आनंद उठाते हैं.