देवघर संताल एक्सप्रेस:-श्रावणी मेला के दौरान देवघर से बासुकीनाथ जाने वाली बसों में श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ हो रहा है। सड़कों पर दौड़ रही अधिकांश बसें ओवरलोड हैं—न केवल अंदर सवारियों से भरी होती हैं, बल्कि छतों पर भी कांवरियों की लंबी कतार बैठाई जा रही है। रिखिया, मोहनपुर व अन्य मार्गों पर चल रही इन बसों में न तो सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, न ही नियमों का पालन। बस संचालक अधिक कमाई के चक्कर में श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाल रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। बस की छतों पर बैठाए गए कांवरियों की संख्या अंदर बैठे यात्रियों के बराबर है। इससे बसों का संतुलन बिगड़ने की आशंका बनी रहती है, जो किसी भी समय बड़ा हादसा बन सकता है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन और परिवहन विभाग ऐसे हालात पर कब सख्ती दिखाएंगे? क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
जनहित में चेतावनी – सुरक्षित यात्रा करें, जान की कीमत सबसे ऊपर है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now