संवाददाता
देवघर। डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को शिल्पग्राम परिसर में निर्माणाधीन डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर और जर्जर हो चुकी साइंस लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीसी ने जानकारी दी कि ?14.98 करोड़ की लागत से शिल्पग्राम में अत्याधुनिक जिला विज्ञान केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इस सेंटर में बच्चों और विज्ञान प्रेमियों के लिए फन साइंस गैलरी, इन्फिनिटी वेल, प्रैक्सिनोस्कोप, कैलीडोस्कोप, पाइथागोरस प्रमेय, पिनहोल कैमरा, साइंस पार्क, रोलर कोस्टर, टेलीस्कोप, और इनोवेशन हब जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह विज्ञान केंद्र उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वैज्ञानिक उपकरणों और प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान में रुचि उत्पन्न करना और उनके वैज्ञानिक सोच एवं ज्ञान को बढ़ावा देना है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने शिल्पग्राम परिसर में चल रहे मेन बिल्डिंग, टॉयलेट ब्लॉक, सड़क, पाथवे, पार्किंग, गार्ड रूम, पौधारोपण, बच्चों के खेलने की सुविधा, विद्युतीकरण, फर्नीचर, और सीसीटीवी कैमरा से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी और अभियंता उपस्थित थे।