देवघर। मार्गोमुण्डा प्रखंड के मधुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक अजीबोगरीब बच्चे ने जन्म लिया। नवजात के चेहरे पर केवल एक ही आंख पाई गई जबकि नाक पूरी तरह से अनुपस्थित है। इस विचित्र जन्म ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग बच्चे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं।
इस खबर को भी पढ़े :-महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
जानकारी के अनुसार प्रसव के बाद जब शिशु को देखा गया तो उसकी शारीरिक संरचना सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग थी। चिकित्सकीय दृष्टि से यह एक दुर्लभ स्थिति है जिसे चिकित्सा विज्ञान में जन्मजात विकृति की श्रेणी में रखा जाता है। ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। कई लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग चिकित्सा जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल नवजात और उसकी मां की सेहत पर डॉक्टर निगरानी रख रहे हैं। स्थानीय लोग पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्सुकता के साथ अस्पताल का रुख कर रहे हैं। गांव में इस बच्चे का जन्म कौतूहल और अचरज का कारण बना हुआ है।
इस खबर को भी पढ़े :-धनबाद : युवक की गला रेतकर हत्या, सेप्टिक टैंक से मिला शव
इस खबर को भी पढ़े :-राजद नेता का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका
इस खबर को भी पढ़े :-शारदेय नवरात्र शुरु, मंदिरों में लगने लगी भीड़
इस खबर को भी पढ़े :-सांप ने काटा तो गुस्साए शख्स ने उसका सिर काट दिया