बरहेट/साहिबगंज- शिवगादी धाम में मासव्यापी श्रावणी मेले का उद्घाटन शुक्रवार को साहिबगंज डीसी हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर मासव्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन किया.इसके पूर्व सभी अतिथियों का भव्य स्वागत मंदिर समिति ने किया. उद्घाटन के बाद अतिथियों ने बाबा गजेश्वर नाथ महादेव का दर्शन और पूजन किया.अतिथियों ने शिवगादी प्रबंध समिति के कार्यालय में बैठकर प्रबंध समिति से मेले की तैयारी व्यवस्था की जानकारी ली. प्रबंध समिति के अध्यक्ष रुपक साह ने प्रकाश, वनवे आवागमन, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी.जिस पर डीसी एवं झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने व्यवस्थाओं में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इधर प्रवक्ता श्री मिश्रा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गजेश्वर नाथ महादेव के शिवलिंग पर सालों भर सुखाड़ के दिनों में भी पहाड़ से जल टपकता रहता है. जो काफी अद्भुत है. और इसको लेकर झारखंड के अलावा बिहार, असम, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा पश्चिम बंगाल, सहित अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि जिला में हवाई अड्डा बनने जा रहा है. यहां रोपवे बनेगा, गंगा नदी पर पुल लगभग बन ही गया है. तो आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं की शिवगादी धाम का विकास और कितना होगा? उन्होंने कहा की 4 साल और इंतजार कीजिए फिर देखिएगा.मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम,बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, सुकांतो वर्धन सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.