साहिबगंज-राजमहल मॉडल कॉलेज के पुस्तकालय को एक नई दिशा और समृद्धि प्रदान करते हुए साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास , प्रतियोगिता परीक्षा हेतु उपयोगी पुस्तकें भेंट की. यह पहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की विशेष अनुरोध और प्रयासों का परिणाम है. डीसी ने पुस्तकें प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह कदम बताया.प्राचार्य डॉ सिंह ने महाविद्यालय परिवार की ओर से डीसी को पत्र लिखकर उसने प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि पुस्तक जीवन की सच्ची मित्र होती है. इसे पढ़ना और अपनाना हमें सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. विद्यार्थी जीवन में पुस्तक से बढ़कर कोई साथी नहीं होता.
इस सराहनीय प्रयास पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की कुलपति, कुलसचिव ने साहिबगंज डीसी को धन्यवाद दिया और डॉ सिंह के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया.प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन शीघ्र ही विश्वविद्यालय की कुलपति,डीसी एवं कुलसचिव की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पुस्तकालय से अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित करेगा.पुस्तकों के आने से विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और प्रसन्नता देखी गई. उन्होंने डीसी साहिबगंज और प्राचार्य का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ये पुस्तकें उनके अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी। छात्रों का पुस्तकालय कार्ड बनाकर दिया जाएगा. पुस्तक अवलोकन के क्रम में प्राचार्य के साथ पुस्तकालय प्रभारी डॉ अमित कुमार अन्य शिक्षक डॉ रमजान अली, डॉ विवेक कुमार महतो दंडाधिकारी भैया बेसरा, कर्मी मोहन कुमार, जयकर , पुस्तक सहायक सुमित कुमार , बबलू हेम्ब्रम छात्र राहुल वैभव , श्रृष्टि , दीप्ति उपस्थित थे.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now