संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में अबतक की गई कार्रवाई और तैयारियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी ली। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ट्रेनिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, पोस्टल बैलट, EDC सेल एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन सेल समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की। इसके अलावा एमसीसी घोषणा के बाद की जाने वाली कार्रवाई पर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही स्वीप सेल को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सी विजिल एप मोबाइल में डाउनलोड करायें। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now