मुंबई । दुनिया भर के विभिन्न देशों में वायरल बीमारी ‘मंकीपॉक्स’ का संक्रमण बढ़ता हुआ पाया गया है. परिणामस्वरूप, ‘मंकीपॉक्स’ संक्रमण की गति और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 18 अगस्त को एक बैठक की थी. इस बैठक में ‘मंकीपॉक्स’ संक्रमण की समय रहते रोकथाम के लिए दिशा निर्देश अपनाने का निर्देश दिया गया है.महाराष्ट्र में भी मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर एहतियात के तौर पर मुंबई महानगरपालिका प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए सेवन हिल्स अस्पताल में 14 बिस्तरों वाला एक वार्ड आरक्षित किया गया है. हालांकि मुंबई में फ़िलहाल ‘मंकीपॉक्स’ का एक भी मामला नहीं है. लेकिन सरकार के निर्देशानुसार मनपा द्वारा उपाय किए गए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हेल्थ इनफॉर्मेशन रुम के साथ भी मनपा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग का कोऑर्डिनेशन है, जो बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रख रहा है. आपको बता दें कि स्वीडन और पाकिस्तान में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. इस को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. मुंबई में विदेशी मेहमानों की संख्या को देखते हुए अधिक सावधानी बरती जा रही है. इसके तहत मनपा के सेवन हिल्स अस्पताल में 14 बिस्तरों वाला एक वार्ड आरक्षित किया गया है. वहीं ‘मंकीपॉक्स’ को लेकर बुधवार को एयरपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारी (एपीएचओ), इमिग्रेशन अधिकारी, कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी की एक संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित की गई. एपीएचओ विभाग ‘मंकीपॉक्स’ से प्रभावित अफ्रीकी देशों से आने वाले नागरिकों के साथ-साथ अन्य यात्रियों की भी स्क्रीनिंग कर रहा है. इसके अलावा, एपीएचओ के कार्यालय के माध्यम से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हेल्थ इन्फॉर्मेशन डेस्क उपलब्ध कराया गया है. यदि यात्रियों के बीच ‘मंकीपॉक्स’ का संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो उसको अलगाव और आगे के इलाज के लिए मनपा के सेवन हिल्स अस्पताल में भेजा जाएगा.
– यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग
सेवन हिल्स हॉस्पिटल में ‘मंकीपॉक्स’ मरीजों के लिए कुल 14 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा मनपा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा एयरपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के साथ समन्वय बनाए रखा जा रहा है. मंकीपॉक्स से प्रभावित अफ्रीकी देशों से आने वाले नागरिकों और अन्य यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एपीएचओ विभाग के माध्यम से की जा रही है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now