हापुड़ । बेगूसराय में हम पार्टी के नेता के अपहरण और हत्या के साथ डब्लू यादव पर डकैती और लूट जैसे 24 संगीन मामले दर्ज थे। बिहार पुलिस डब्लू यादव को तलाश ही रही थी कि इधर उत्तर प्रदेश के हापुड़ में उसे ढेर कर दिया गया। डब्बू पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। यूपी एसटीएफ, बिहार पुलिस और हापुड़ के सिंभावली थाने की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन बताया जा रहा है। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला था।
करीब दो महीने पहले बिहार के बेगूसराय में हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर बेगूसराय में नेशनल हाईवे-31 पर जाम और प्रदर्शन भी हुआ था। राकेश की मां शकुंतला देवी ने तब ही अपने बेटे के अपहरण के लिए बेगूसराय के थाना ज्ञानडोल कमाल के रहने वाले डब्लू यादव को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने डब्लू यादव को पब्लिक हवाले करने या फांसी देने की मांग की थी। इस घटना को लेकर लोग पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे थे। बता दें कि हम नेता राकेश कुमार के अपहरण के बाद हत्या के मामले में वांक्षित एक अन्य अपराधी गौरव को मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले दिनों गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी के इलाके से गिरफ्तार किया था। गौरव पर 25 हजार रुपए का इनाम था। डब्लू यादव की तलाश में बिहार पुलिस जुटी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस को हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में डब्लू यादव के होने की जानकारी मिली थी। इस पर दोनों टीमों ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत घेराबंदी की। बताया जा रहा है कि डब्लू यादव से सरेंडर करने को कहा गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से डब्लू यादव घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव के खिलाफ बिहार में हत्या, डकैती समेत 24 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा और कई कारतूस बरामद किए हैं।