देवघर। साईबर पुलिस ने घोरपरास जंगल में छापामारी दो साईबर अपराधियों को पकड़ा है। पकड़े गए दो साईबर अपराधियों के पास से
04 मोबाइल 06 सिम कार्ड जब्त किया है। गिरफ्तार 02 अभियुक्तों में से 01अभियुक्त के पास से जप्त 01 मोबाईल नंबर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है तथा शेष 01 अभियुक्तों के पास से जप्त मोबाईल नम्बर पर जे एम आई एस पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है।
गिरफ्तार साइबर आरोपी में जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा गांव के सोनू सौरभ 24 वर्ष पिता पप्पु कुमार दास,मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाराजाबांध गांव निवासी रोहित दास 20 वर्ष पिता संतोष दास शामिल हैं। पूछताछ में गिरफ्तार किये गये साइबर ठग ने पुलिस को बताया कि पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी पीएम किसान योजना का लिंक भेजकर लाभुक को झांसे में लेकर ठगी करना। फर्जी फोन पे पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को केश बैक का झांसा देकर फोन पे गिफ्ट कार्ड क्रिएट करवाकर उसे रिडीम कर ठगी करना। फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करता था।