देवघर । रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अठमोरिया लकड़ीगंज गांव में रविवार देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे ४५ वर्षीय राजेंद्र महथा की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रात करीब १२:०० बजे की बताई जा रही है। शादी समारोह स्थल से महज ५०० मीटर की दूरी पर अपराधियों ने राजेंद्र महथा को बुलाया और कुछ दूर ले जाकर सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही समारोह स्थल से लोग दौड़ पड़े और घायल राजेंद्र को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
परिजन उन्हें एंबुलेंस से बाहर ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भतीजे ने देखा बाइक सवार को जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र अपने मौसेरे भाई के बेटे की बारात में शामिल होने अठमोरिया पहुंचे थे। जब वे समारोह से बाहर निकले, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें बुलाया और कुछ दूर ले जाकर गोली मार दी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र का भतीजा भी उनके साथ था, जिसने हमलावर को देखा है। हालांकि, हत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। अस्पताल में परिजनों का हंगामा घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा किया, स्ट्रेचर आदि को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे अस्पताल में भय का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस इस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है। परिजनों से पूछताछ कर हत्या की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।