पटना । बिहार के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। सर्द पछुआ हवा से शाम ढ़लते ही लोगों को कनकनी महसूस रही है। साथ ही हवा की क्वालिटी भी खराब हो गई है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों शाम होते ही हवा की क्वालिटी खराब हो जा रही है। 22 नवम्बर की रात्रि 12 बजे तक हाजीपुर का एक्यूआई-384, बेतिया का 331, राजगीर का 330, मुजफ्फरपुर का 316 और बक्सर का एक्यूआई-304 रिकार्ड किया गया। इन जिलों की हवा रेड जोन यानी खतरनाक श्रेणी में है। इसके अलावा राजधानी पटना का एक्यूआई-237 दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से यह देखी जा रही है कि शाम ढलते ही हवा की क्वालिटी खराब हो जा रही है। हाजीपुर की हवा तो कई दिनों से बेहद खराब स्थिति में है।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध छाया रहेगा। दिन में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते से ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आज यानी 22 नवम्बर को बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा रहेगा। दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। शाम होते ही कनकनी शुरू हो जाएगी।