दुमका। दूसरी सोमवारी में देश के विभिन्न शिवालयों में जहां शिव भक्त आस्था भक्ति में डूबे हुए हैं वहीं दूसरी ओर जिले के अंतर्गत आने वाले गोपीकांदर प्रखंड के मंदिर टोला में उस समय सनसनी फैल गई जब ताराशंकर शील के घर से लगातार कोबरा सांप के बच्चे निकल रहे थे। सावन के महीने में अचानक सांपों का झुंड मिलने से घर के लोग डरे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, ताराशंकर शील अपने घर पर सुबह और शाम दो शिफ्टों में दर्जनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके घर के दरवाजे और पूजा कक्ष से चार कोबरा के बच्चे निकले। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी तीन सांप पकड़े गए थे जिन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया था।
घर में ताराशंकर की माँ, पत्नी और एक छोटा बच्चा रहता है। दर्जनों बच्चे रोज़ाना ट्यूशन पढ़ने आते हैं, इसलिए हर समय यह खतरा बना रहता है कि कहीं कोई बड़ा सांप न निकल आए। परिवार वालों ने बताया कि अगर जल्द ही स्थिति सामान्य नहीं हुई तो मंगलवार को वन विभाग को सूचित कर सांपों को रेस्क्यू किया जाएगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now