जामताड़ा। स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत जामताड़ा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के स्वयंसेवकों द्वारा बुधवार को महाविद्यालय परिसर में 18 सितंबर से सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी और अन्य छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वही कार्यक्रम में शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर छात्र – छात्राओं को उत्साहित एवं प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता किस प्रकार हमारे जीवन के लिए आवश्यक है और हम अपने साथ-साथ समाज के विकास में किस प्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं के विषय में भी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई के द्वारा दी गई। स्वछता आंतरिक और बाहरी होती है, जिसके माध्यम से हम अपना विकास कर सकते हैं और समाज में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हमें हमेशा स्वच्छता के साथ-साथ, आसपास के स्वच्छ वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।वही कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो0 नीलम कुजूर ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ स्वभाव एवं स्वच्छ संस्कार का निर्माण होता है। हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना है और दूसरों को भी जागरूक करना है, एक के जागरूक होने से यह श्रृंखला बनती है जो आगे बढ़ते हुए समाज को एकता के सूत्र में निर्माण करता है।इसके अलावे डॉ राम के द्वारा भी स्वच्छता से संबंधित संदेश देते हुए यह कहा गया कि महात्मा गांधी के द्वारा भी स्वच्छता को विशेष महत्व दिया गया है। हमें उनके संदेश उनके उपदेश को मानने की विशेष आवश्यकता है, प्रदूषण से रोकथाम करना है, ताकि हम एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण कर सके। मौके महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं स्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now