संताल एक्सप्रेस संवाददाता
अमड़ापाड़ा(पाकुड़) । प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार सहित आस-पास के क्षेत्र डुमरचिर एवं बासमती के विभिन्न छठ घाटों में शुक्रवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा सम्पन्न हो गया। इस दौरान सुबह तीन बजे से ही वैष्णवी दुर्गामंदिर छठ घाट, पीएचइडी छठ घाट, डुमरचिर छठ घाट एवं बासमती छठ घाट पर छठ व्रती और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती और उनके परिजन अहले सुबह ही अपने घरों से पूजा सामग्रियों के साथ घाटों पर पहुंचे और घुटने तक पानी में खड़े होकर व्रतधारियों ने सूप, बांस की डलिया में मौसमी फल, ठेकुआ व गन्ना सहित पूजन की अन्य सामग्री से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। छठ महापर्व के अवसर पर सभी छठ पूजा समितियों द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी एवं केला के पत्तों व फूलों से सजाया गया था। साथ ही सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गई थी। वहीं घाट पर श्रद्धालुओं ने और खास कर बच्चे आतिशबाजी करने को लेकर उत्साहित दिखे।