संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़ । पाकुड़ के कोल् ट्रांसपोर्टर तथा कारोबारी हाकिम मोमिन के रामपुर स्थित घर पर पांच सदस्य सीबीआई टीम ने गुरुवार को छापामारी की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम में दिल्ली और रांची के सीबीआई ऑफिसर है।टीम ने दिन के साढ़े बारह बजे हाकिम मोमिन के घर पर छापामारी शुरू की सूत्रों की माने तो इस छापामारी में वक्त लग सकता है। सीबीआई कई बिंदुओं पर बारीकी से जाँच की जा रही है।कई फायलों को खंगाला जा रहा है वही इस छापामारी की खबर से पूरे पाकुड़ जिला में सनसनी फैल गई। कारोबारी हाकीम मोमिन के आवास पर किस आधार पर छापामारी की है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के लिए बता दें कि हाकिम मोमिन एक कारोबारी है जो कोल ट्रांसपोर्टर सहित, पत्थर का कारोबार, तथा कंस्ट्रक्शन के काम से भी जुड़े हुए हैं वे पाकुड़ विधानसभा के वर्तमान विधायक तथा पूर्व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के करीबी बताए जाते हैं।साथ ही वे समाजसेवी के नाम से भी जाने जाते हैं।फिलहाल इस खबर से लोगों की नजर सीबीआई की टीम पर है।सीबीआई की इस छापामारी से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक
हाकिम जिसके पास वर्ष 2020 में पांच हाइवा हुआ करता था, आज की तारीख में उसके नाम से 107 हाइवा व जेसीबी है। वर्ष 2020 में जब आलमगीर का ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री होने के साथ ही हाकिम सफर शुरु हुआ था। हाकिम की तरक्की इतनी तेजी से कैसे हुई, यह समझना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ है ।हालांकि इस मामले में जिले के कोई अधिकारी कुछ कहने से इंकार कर रहे है। खबर लिखे जाने तक टीम घर के अंदर ही कागजातों की जांच कर रही है।