गोड्डा: जिला चैंबर चुनाव को लेकर रस्साकस्सी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार को होटल तुस्ताया इन मे गोड्डा चैम्बर के सभी प्रत्याशियों ने एक बैठक कर चुनाव मे अधिक से अधिक वोटर से मत कैसे दिलवाये इस पर मंत्रणा की। साथ हि यह उत्सव की तरह कैसे मनाये इस पर भी चर्चा हुई। सर्वसमहती से चुनाव पर किसी भी प्रकार की खबर मिडिया मे देने के लिए प्रीतम गाडिया का चुनाव किया गया और सोशल मिडिया के लिए मो.कामरान और प्रितेश नंदन का चुनाव किया गया।चैम्बर के प्रकाश अग्रवाल ने प्रत्याशियों के बिच 90% प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखते हुए कहा की हम सभी प्रत्यासियों को हि यह सुनिचित करना है की अधिक से अधिक मतदान कैसे हो।और हम सभी को अनुशासन मे रहते हुए मतदान करना है। चुनाव मे अब हम सभी सम्मानित सदस्यों से वोट देने की अपील करते है जिससे एक मजबूत संगठन की नीव रखी जा सके। बैठक मे विकास जैन, माहताब आलम, बासुदेव रॉय, पियूष प्रियदर्शी, प्रितेश नंदन, अफसर जमा, नलिन रंजन, मुकेश भगत, मुकेश बरनवाल , पियूष मंडल, प्रवीण भगत, अमित साह, हीरालाल मंदल, प्रेमेंद्र साह, चेतन दत्ता, सुबोध साह, विकास टेकरीवाल, सुधांसु ठाकुर, कारू साह, प्रकाश अग्रवाल, अमित साह, रितेश कुमार, विनोद गुप्ता, प्रितम गाडिया आदि चैम्बर प्रत्याशी मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now