– गृहमंत्री अमित शाह रथ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
– भाजपा का परिवर्तन यात्रा रथ पूरे संथाल परगना का लगातार करेगी भ्रमण
गोड्डा : भाजपा जिला कार्यालय गोड्डा में बुधवार को भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा की तैयारी और रथ यात्रा के निमित भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राजेश टेकरीवाल ने किया। वहीं कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश प्रवक्ता सह गोड्डा विधायक अमित मंडल एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व नप अध्यक्ष अजीत सिंह उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में बताया गया कि आगामी 20 सितंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह बरहेट विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत भोगनाडीह के सिद्धू- कान्हु शहीद स्थल से परिवर्तन यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं बताया गया कि यह रथ बोआरीजोर से होते हुए महागामा तक पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। कार्यक्रम में बिहार के भाजपा नेता सम्राट चौधरी उपस्थित रहेंगे। वहीं अहले सुबह मेहरमा से चलकर गंगटी होते हुए रथ साहेबगंज चली जायेगी जो पूरे संथाल परगना का भ्रमण करते हुए कई जिलों में पहुंचेगा। उक्त बैठक में गोड्डा विधानसभा और पोड़ैयाहाट विधानसभा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे, जिनके बीच रथ यात्रा में कार्यों का बंटवारा किया गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बिमंत साह ने बताया कि आगामी 24 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गोड्डा के चांदनी चौक से परिवर्तन यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो चांदनी चौक से होकर पथरगामा पहुंचेगी और फिर पुनः गोड्डा होते हुए पोड़ैयाहाट पहुंचेगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, लिलशी हेंब्रम, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवराम जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी सह डाडे मंडल प्रभारी बिमंत कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजीव भगत, जिला मंत्री रामनरेश यादव, जिला मंत्री सह पोड़ैयाहाट मंडल प्रभारी डॉली गुप्ता, नीतीश सिंह, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील टुडू, महिला जिला अध्यक्ष रिंकी साह, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ सिंह, भाजपा नेता गजाधर सिंह, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सूरज सिंह, मंडल प्रभारी सिमोन मरांडी, परिणिता झा, यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन, बाबा भावेसानंद, शुभम स्नेही, अनंत राम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश झा, श्रवण महतो, बिनोद भगत, संतोष भगत, लड्डू भगत, सुरेश केवट, ज्योतिषाचार्य शिवकुमार भगत, गोलू पंडित, मुनिलाल भगत, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल भगत, श्रीकांत साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव भगत उर्फ डब्लू भगत आदि उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now