नई दिल्ली । 2024 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कई राज्यों में चौंकाने वाले नतीजे पेश किए, जबकि कांग्रेस कमजोर साबित हुई। हरियाणा से लेकर ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश तक बीजेपी ने न सिर्फ सत्ता में वापसी की बल्कि विपक्ष को मात भी दी। 90 सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर की अटकलें थीं। इसके बावजूद बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। कांग्रेस जो कि सत्ता वापसी की उम्मीद कर रही थी उसे 37 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 सीटें जीतकर अपने प्रदर्शन में सुधार किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की अगुवाई वाले गठबंधन ने 49 सीटें जीतकर सरकार बनाई। कांग्रेस को यहां मात्र 6 सीटें मिली थीं। महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतीं। इनमें बीजेपी ने 132 सीटें अपने नाम कीं। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को महज 46 सीटें मिलीं। कांग्रेस जो 100 से ज्यादा सीटों पर लड़ी थी उसे केवल 16 सीटें ही मिल सकी।
ओडिशा में बीजेपी ने 24 साल से सत्ता में काबिज बीजू जनता दल (बीजद) को हराकर इतिहास रच दिया। 147 सीटों में से बीजेपी को 78 सीटें मिलीं, जबकि बीजद 51 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस केवल 14 सीटें जीत सकी। यह बीजेपी का राज्य में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन और बीजद का सबसे खराब प्रदर्शन था।
अरुणाचल प्रदेश की बात करें तो बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की। 60 सीटों में से बीजेपी ने 46 सीटें जीतीं। सीएम पेमा खांडू समेत 10 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। कांग्रेस मात्र एक सीट पर सिमट गई। इन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन हर राज्य में कमजोर ही रहा है। बड़े राज्यों में वह प्रमुख विपक्षी पार्टी बनने में भी नाकाम रही। बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस की रणनीति और संगठनात्मक तैयारी में कमी स्पष्ट नजर आई।
बता दें 2024 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने न केवल अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि कई राज्यों में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को झटका भी दिया। इससे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की स्थिति और भी मजबूत दिख रही है।