संवाददाता
रांची । भारतीय जनता पार्टी के विधायको ने यह फैसला किया है कि जब तक मुख्यमंत्री युवाओं व अनुबंध कर्मियों के मुद्दों एवं अपने घोषणा पत्र के सारे वादे पर सदन में एक स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तब तक भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन नहीं छोड़ेंगे। सदन की कार्रवाई समय के बाद कल ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बावजूद इसके भाजपा के सभी विधायक सदन के अंदर मौजूद है। सरकार के विरोध में भाजपा विधायको के द्वारा सदन के अंदर फर्श पर बैठकर नारेबाजी की गई। फिलहाल सदन के अंदर की बिजली भी काट दी गई है। सभी विधायक मोबाइल के लाइट के सहारे फर्श पर बैठे हुए हैं। इससे पहले सदन की कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को झारखंड के सभी विषयों जिसमें पारा शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मी, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोइया, पोषण सखी, जल सहिया, एएनएम जीएनएम, होमगार्ड, पंचायत सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, व्यवसायी प्रशिक्षित शिक्षक, अराजपत्रित कर्मचारी, भूमि संरक्षक जेई, दिव्यांगजन, जेएसएलपीएस, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, बीआरपी सीआरपी एवं सभी समस्त अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, जेएसएससी घोटाला, जेपीएससी घोटाला आदि पर मुख्यमंत्री को आज सदन के अंदर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि सत्र के अंतिम दिन बोलकर चले जाएंगे तो अंतिम सत्र के कारण जनता को इन सभी विषयों पर जवाब नहीं मिल सकेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इन सभी विषयों पर जवाब नहीं देंगे, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं जाएगा। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक सदन में मौजूद है जबकि सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित हो चुकी है।