नई दिल्ली । भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां चुनावी मोड में है। उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा गर्म है। सभी पार्टियों में उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी हैं। इसी बीच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को लेकर बीजेपी शायद इसमें बाजी मारती हुई दिख रही है। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड के करीब 55 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है। पार्टी बहुत जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
इस खबर को भी पढ़े : क्या महामहिम रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी होगी?
बता दें विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नई दिल्ली में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ। इसके पहले दिन भर चली बैठकों के बाद प्रदेश के शीर्ष नेताओं की ओर से विधानसभावार प्रत्याशियों के नाम शॉर्टलिस्ट हुए है। देर शाम इस सूची में शामिल प्रत्याशियों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति ने मंथन किया। जिसके बाद कहा जा रहा हैं कि जल्द इन नामों को ऐलान बीजेपी कर सकती है। झारखंड में दो चरणों में वोटिंग झारखंड में इस बार दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का चुनाव 13 और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। वहीं चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ झारखंड में राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है।
इस खबर को भी पढ़े : अब न्याय की देवी खुली आँखों से देख सकेगी, न्याय की देवी की आखों की पट्टी हटी
इस खबर को भी पढ़े : द्वितीय विश्व युद्ध में 64 सैनिकों के साथ डूबी ब्रिटिश सबमरीन समंदर में मिली
इस खबर को भी पढ़े : झारखंड में चुनावी रण तैयार, कोल्हान प्रमंडल सत्ता के लिए है खास